Ration Card E-Kyc – अगर आपके पास राशन कार्ड है और अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो अब और देर मत कीजिए। 30 अप्रैल इस काम को करवाने की आखिरी तारीख है। ये प्रक्रिया पिछले 10 महीनों से चल रही है, लेकिन अब भी लाखों लोगों की यूनिट्स का वेरिफिकेशन बाकी है।
ये काम जून 2024 में शुरू हुआ था और अब तक जिले की 5.98 लाख राशन कार्ड यूनिट्स में से करीब 5.57 लाख यूनिट्स का सत्यापन बाकी है। अब तक सिर्फ 18.13 लाख यूनिट्स का ही ई-केवाईसी हो पाया है। सोचिए, अभी इतने सारे लोग बचे हैं और समय बहुत कम है।
समय की किल्लत, काम अभी अधूरा
अब इस आर्टिकल को पढ़ते वक्त सिर्फ 11 दिन बचे हैं, और इनमें से भी 25 अप्रैल तक तो राशन वितरण का काम चल रहा है। इसका मतलब है कि ई-केवाईसी के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचेंगे। जब राशन बंट रहा होता है, तो ई-पॉस मशीनें उस काम में लगी होती हैं और उसी समय केवाईसी नहीं हो सकती।
डेडलाइन तो 6 बार बढ़ चुकी है
सरकार अब तक 6 बार इस प्रक्रिया की डेडलाइन बढ़ा चुकी है। हर बार उम्मीद की गई कि इस बार सबका काम पूरा हो जाएगा। लेकिन क्या करें, दिक्कतें भी तो कम नहीं हैं — कभी सर्वर स्लो हो जाता है, कभी मशीनें काम नहीं करतीं, तो कभी गांवों में नेटवर्क ही नहीं आता।
अब फिर से यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार भी तारीख आगे बढ़ेगी, लेकिन फिलहाल तो 30 अप्रैल ही आखिरी तारीख मानी जा रही है। इसलिए सरकार और अधिकारी दोनों कह रहे हैं कि अब देर ना करें।
तकनीकी परेशानियां बन गईं सिरदर्द
ई-केवाईसी के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावटें टेक्नोलॉजी ही बन गई हैं। ई-पॉस मशीनें कई बार काम नहीं करतीं, सर्वर स्लो हो जाता है और कई बुजुर्गों की फिंगरप्रिंट मशीन में स्कैन ही नहीं होते। ऐसे में उन्हें आइरिस स्कैन करवाना पड़ता है, जिसमें ज्यादा समय लगता है।
साथ ही कई लोगों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, या मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। इन सब वजहों से ई-केवाईसी का काम और धीमा हो गया है।
बुजुर्गों और दिव्यांगों को हो रही सबसे ज्यादा परेशानी
जिन राशन कार्ड यूनिट्स में बुजुर्ग, दिव्यांग या बीमार लोग हैं, उनके लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना और भी मुश्किल हो जाता है। उनके फिंगरप्रिंट सही से नहीं आते, तो वहां IRIS scan करना पड़ता है या फिर ऑफलाइन पहचान का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन इसके लिए स्पेशल मशीन और Train Staff चाहिए, जो हर जगह आसानी से नहीं मिलता — खासकर गांवों में।
क्या फिर बढ़ेगी तारीख?
जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तो आदेश यही है कि 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी पूरी करनी है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो तारीख और आगे भी बढ़ सकती है। विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि कोई भी यूनिट बिना वेरिफिकेशन के ना रहे। और ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति राशन से वंचित ना हो।
जनता से अपील – अब और देर ना करें
अधिकारियों ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, पास के राशन डीलर या सार्वजनिक वितरण केंद्र जाकर ई-केवाईसी करवा लें। क्योंकि अगर आपने ये काम नहीं कराया, तो आगे चलकर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है।
तो दोस्तों, अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आज ही टाइम निकालिए और करवा लीजिए। बाद में पछताना न पड़े — क्योंकि ये छोटा सा काम आपके राशन पर बड़ा असर डाल सकता है।