Ration Card e-KYC – सरकार ने एक बहुत ज़रूरी अपडेट जारी किया है राशन कार्डधारकों के लिए। अगर आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आते हैं और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से फ्री राशन लेते हैं, तो अब आपके लिए e-KYC कराना ज़रूरी हो गया है। वरना इस बार फ्री चावल, गेहूं और चीनी हाथ से निकल सकता है।
11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक मिलेगा फ्री राशन
सरकार ने घोषणा की है कि 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक सभी पात्र राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। ये राशन सरकारी दुकानों से बांटा जाएगा।
जिले के पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि जिले में 376 राशन की दुकानों से करीब 2,06,431 कार्डधारकों को ये फायदा मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे, ये सुविधा उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिन्होंने समय पर e-KYC करवाई हो।
कौन-कौन क्या पाएगा?
सरकार राशन कार्ड की दो कैटेगरी के हिसाब से फ्री राशन दे रही है:
- पात्र गृहस्थी कार्डधारक (PHH): 3 किलो चावल + 2 किलो गेहूं = 5 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारक: 21 किलो चावल + 14 किलो गेहूं = 35 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार
मतलब अगर आपके परिवार में 4 लोग हैं और आप PHH में आते हैं, तो आपको कुल 20 किलो राशन मिलेगा (4 यूनिट × 5 किलो)। जबकि AAY कार्ड में फिक्स 35 किलो मिलेगा चाहे परिवार में कितने भी सदस्य हों।
e-KYC नहीं कराई तो कट सकता है राशन
सरकार ने साफ कह दिया है कि जो लोग 30 अप्रैल 2025 तक e-KYC नहीं करवाएंगे, उनका राशन अगले बार से काटा जा सकता है। अभी जिले में करीब 40,000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब तक e-KYC नहीं कराई।
तो अगर आप भी उन 40 हजार में हैं, तो समय रहते काम निपटा लें। वरना बाद में पछताना पड़ेगा और राशन से हाथ धो बैठेंगे।
अब घर बैठे करें राशन कार्ड की e-KYC – सिर्फ मोबाइल से
अच्छी बात ये है कि अब आपको e-KYC के लिए राशन दुकान या साइबर कैफे के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बस अपने मोबाइल से आप ये काम खुद ही कर सकते हैं।
चलिए बताते हैं कैसे करें घर बैठे e-KYC:
Step 1: दो ऐप्स डाउनलोड करें
अपने स्मार्टफोन में नीचे दिए गए दो ऐप्स इंस्टॉल करें:
- Mera Ration App (यह राशन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस के लिए है)
- Aadhaar FaceRD App (UIDAI द्वारा बनाया गया है, फेस वेरिफिकेशन के लिए)
Step 2: ऐप खोलें और जानकारी भरें
- Mera Ration App खोलें
- अपनी लोकेशन सिलेक्ट करें
- फिर आधार नंबर, कैप्चा कोड, और OTP डालें जो आपके मोबाइल पर आएगा
Step 3: करें Face e-KYC
- जब सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाए तो नीचे दिए गए Face e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपका कैमरा ऑन होगा, उसमें अपना चेहरा दिखाएं
- फ्रेम में चेहरा सही से लाएं और फोटो क्लिक करें
- फोटो अपलोड करते ही आपकी e-KYC कंप्लीट हो जाएगी
कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें
- जब आप फोटो क्लिक करें, तो अच्छी लाइट होनी चाहिए
- इंटरनेट कनेक्शन तेज और स्टेबल होना चाहिए
- चश्मा या टोपी आदि न पहनें जिससे चेहरा सही से दिखे
अब आगे क्या करें?
अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है, तो इसे आज ही निपटा लें। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप सरकारी मुफ्त राशन से वंचित नहीं होंगे। जितना आसान ये काम हो गया है, अब टालने का कोई बहाना नहीं है।
सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचे – लेकिन इसके लिए नागरिकों का भी साथ ज़रूरी है। तो बस स्मार्टफोन उठाइए, ऐप डाउनलोड कीजिए और e-KYC करके अपने परिवार के लिए राशन सुरक्षित कीजिए।
अगर आपको इस प्रोसेस में कहीं दिक्कत आती है, तो पास की राशन दुकान, CSC सेंटर या पंचायत भवन में भी मदद मिल सकती है।