Ladki Bahin Yojana – महाराष्ट्र की चर्चित लाड़ली बहन योजना (Ladki Bahin Yojana) को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है। सरकार ने इस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए साफ कर दिया है कि अब सभी महिलाओं को पहले जैसी 1,500 रुपए की पूरी राशि नहीं मिलेगी। दरअसल, नए नियमों के मुताबिक अब करीब 8 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें अब सिर्फ 500 रुपए महीना ही मिलेंगे।
क्या है नया नियम?
सरकार का कहना है कि जो महिलाएं पहले से ही किसी और सरकारी योजना का फायदा ले रही हैं, उन्हें अब लाड़ली बहन योजना के तहत पूरी राशि नहीं दी जाएगी। उन्हें केवल अंतर के रूप में पैसे मिलेंगे। यानी अगर कोई महिला पहले से किसी योजना के तहत पैसा पा रही है, तो अब उसे लाड़ली बहन योजना के नाम पर उतना ही पैसा मिलेगा जिससे कुल मिलाकर सालाना राशि बराबर हो जाए।
किसानों की बहनों को झटका
इस बदलाव का सबसे बड़ा असर उन महिलाओं पर पड़ा है जो ‘नमो किसान सम्मान निधि’ जैसी योजना का लाभ ले रही हैं। अब तक उन्हें लाड़ली बहन योजना के तहत 1,500 रुपए मिलते थे, लेकिन अब उन्हें केवल 500 रुपए प्रति महीना ही मिलेंगे। सरकार का कहना है कि नमो किसान योजना के तहत पहले ही सालाना 12 हजार रुपए मिल रहे हैं (6 हजार राज्य से और 6 हजार केंद्र से)। वहीं लाड़ली बहन योजना के तहत साल में कुल 18 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस हिसाब से जो 6 हजार का फर्क है, वही अब 500 रुपए प्रति महीना बनता है और वही दिया जाएगा।
विपक्ष ने साधा निशाना
सरकार के इस कदम पर विपक्षी दलों ने जोरदार हमला बोला है। उनका आरोप है कि चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे वादों से पीछे हट रही है। विपक्ष का कहना है कि यह महिलाओं के साथ “धोखा” है और जिस तरह कटौती शुरू हुई है, आने वाले समय में ये योजना पूरी तरह बंद भी हो सकती है।
हालांकि, सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि जो महिलाएं योजना के नियमों के अनुसार पात्र हैं, उन्हें पूरी राशि मिलती रहेगी। विपक्ष सिर्फ अफवाह फैला रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है।
लाभार्थियों का सत्यापन अभियान भी जारी
सिर्फ नियम ही नहीं बदले गए हैं, सरकार अब यह भी देख रही है कि वास्तव में कितनी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं। इसके लिए एक बड़ा सत्यापन अभियान चल रहा है।
अक्टूबर 2023 तक इस योजना के लिए करीब 2.63 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया था। लेकिन जांच के बाद फरवरी तक यह संख्या घटकर 2.52 करोड़ रह गई। इसके बाद फरवरी-मार्च के दौरान सिर्फ 2.46 लाख महिलाओं को ही भुगतान किया गया।
सरकार का कहना है कि कई लोग फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए यह जांच जरूरी थी। असल मकसद है कि सिर्फ जरूरतमंद महिलाओं तक ही मदद पहुंचे।
क्या है लाड़ली बहन योजना?
अगर आप इस योजना के बारे में पहली बार सुन रहे हैं, तो बता दें कि लाड़ली बहन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना है, जिसमें 21 से 60 साल की गरीब महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए दिए जाते हैं। यह पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है।
लेकिन अब एक शर्त को सख्ती से लागू किया जा रहा है – अगर कोई महिला किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही है, तो वह इस योजना के लिए पूरी तरह पात्र नहीं मानी जाएगी। ऐसे में उसे केवल 500 रुपए ही मिलेंगे।
तो अब क्या करें महिलाएं?
अगर आप पहले से किसी योजना का लाभ ले रही हैं, तो शायद अब आपको लाड़ली बहन योजना से कम पैसा मिलेगा। लेकिन अगर आप किसी भी सरकारी योजना से नहीं जुड़ी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं – आपको पूरी राशि मिलती रहेगी।
साथ ही, अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो पहले चेक कर लें कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। और अगर आवेदन कर चुके हैं, तो अपना स्टेटस जरूर चेक करते रहें।