How to Improve CIBIL Score – जब भी हमें लोन की ज़रूरत होती है, सबसे पहले दिमाग में आता है – “यार मेरा सिबिल स्कोर कितना है?” और होना भी चाहिए, क्योंकि बैंक लोन देने से पहले यही स्कोर चेक करते हैं। अगर स्कोर कम है तो लोन मिलने के चांस कम हो जाते हैं, और बार-बार रिजेक्शन मिलना शुरू हो जाता है।
अब सोच रहे होंगे – “तो भाई, स्कोर बढ़ेगा कैसे?” चिंता मत करो! आज हम आपको बताएंगे 6 आसान और असरदार तरीके, जिनकी मदद से आपका CIBIL SCORE 800 के पार पहुंच सकता है। बस थोड़ी समझदारी और धैर्य चाहिए।
1. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाओ, खर्च कम रखो
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो बैंक से उसकी लिमिट बढ़वाने की रिक्वेस्ट करो। पर ध्यान रहे – खर्च उतना ही रखना है जितना पहले करते थे। ऐसा करने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) कम हो जाएगा, जिससे सिबिल स्कोर सुधरेगा।
CUR होता क्या है?
सीधा मतलब – आपने जितना क्रेडिट लिमिट लिया है, उसमें से कितना यूज़ कर रहे हो। जितना कम इस्तेमाल, उतना अच्छा स्कोर। कोशिश करो कि ये रेश्यो 30% से कम रहे।
मान लो आपकी कार्ड लिमिट 50,000 है और आप हर महीने 25,000 खर्च करते हो। आपका CUR हुआ 50%। अब अगर आप लिमिट 1 लाख करवा लो और खर्च वही 25,000 रखो, तो CUR हो गया 25% – स्कोर सुधरने लगेगा।
2. पुराने कार्ड को मत करो बंद
बहुत लोग सोचते हैं कि जो कार्ड इस्तेमाल नहीं होता, उसे बंद कर देना चाहिए। लेकिन ऐसा करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री छोटी हो जाती है। पुराना कार्ड बंद करने से स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है। चाहे इस्तेमाल न भी करो, कार्ड एक्टिव रहने दो – फायदा ही होगा।
3. नया लोन लेने से पहले पुराना बिल चुकाओ
अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से भी नीचे है, तो फिलहाल नया लोन लेने की सोचो ही मत। पहले अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया पूरा चुकाओ। जब स्कोर सुधरने लगे, तब नया लोन लो – तब आपको बेहतर ब्याज दर भी मिल सकती है और लोन अप्रूवल भी जल्दी हो जाएगा।
4. लोन का अच्छा मिक्स रखो
सिर्फ पर्सनल लोन ही मत लो। लोन प्रोफाइल में थोड़ी वेरायटी लाओ – जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन, और क्रेडिट कार्ड। इससे ये दिखता है कि आप अलग-अलग तरह के क्रेडिट को अच्छे से मैनेज कर सकते हो। इससे सिबिल स्कोर तेजी से ऊपर जाता है।
5. छोटी-छोटी गलतियों से बचो
कभी-कभी आपकी CIBIL रिपोर्ट में गलती हो जाती है – जैसे डुप्लिकेट अकाउंट, गलत एंट्री वगैरह। इसलिए समय-समय पर रिपोर्ट जरूर चेक करो। अगर कुछ गड़बड़ दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज करो। ये काम आप CIBIL की वेबसाइट से ऑनलाइन भी कर सकते हो।
6. ऑटो-पेमेंट ऑन करो
सबसे जरूरी और सिंपल चीज़ – अपनी EMIs और कार्ड बिल्स का भुगतान समय पर करो। अगर कभी भूल जाओ तो स्कोर में गिरावट आ सकती है। इसलिए अच्छा रहेगा कि ऑटो-पेमेंट ऑप्शन ऑन कर दो। इससे बिल अपने आप कट जाएगा और लेट फीस या स्कोर डैमेज की टेंशन खत्म!
सिबिल स्कोर सुधारना कोई रातों-रात का काम नहीं है। इसमें समय लगेगा लेकिन अगर ऊपर दिए गए तरीकों को लगातार फॉलो करोगे, तो न सिर्फ स्कोर सुधरेगा बल्कि 800 के पार पहुंचना भी मुमकिन है। फिर चाहे होम लोन लेना हो या पर्सनल लोन – बैंक कहेंगे, “बिलकुल सर/मैम, आपका लोन अप्रूव है!”